बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वंडरला हॉलिडेज लि. ने शुक्रवार को 'द आइल बाय वंडरला' को लॉन्च किया, जो पानी के बीच एक शांत बुटीक रिट्रीट है। यह वंडरला बेंगलूरु कैंपस के पास स्थित है। साढ़े चार एकड़ में फैले और 39-की रिसॉर्ट में प्राइवेट पूल कॉटेज, ग्लैम्पिंग टेंट, हैमॉक सुइट्स और ट्रीहाउस, लक्जरी स्पा और पेट-फ्रेंडली सुविधाएं हैं।
लगभग 39 करोड़ रुपए के निवेश से विकसित 'द आइल' को शहरी परिवारों, लॉन्ग स्टे करने वाले मेहमानों, शादियों और कॉर्पोरेट रिट्रीट के लिए डिज़ाइन की गई पेशकश के तौर पर बनाया गया है।
एंटरटेनमेंट, स्टे और नेचर को एक ब्रांड इको सिस्टम के तहत सहजता से जोड़ते हुए 'द आइल' वंडरला की शानदार मेहमान-नवाजी के जरिए अपने पार्क एक्सपीरियंस को बढ़ाने के इरादे को दर्शाता है। इसे ग्लोबल और भारतीय ट्रेवल व्यवहार के साथ तैयार किया गया है।
यहां गेस्ट प्राइवेट पूल, हैमॉक कॉटेज, लैगून-व्यू डेक, ग्लैम्पिंग टेंट और स्टारलाइट रूम्स में से चयन कर सकते हैं। खानपान सुविधा के लिए 62 सीटों वाला ओपन मल्टी-कुजीन रेस्टोरेंट स्पाइस कोव है। इसके अलावा ओएसिस भी है, जिसका शांत माहौल सुकून देनेवाला है।
इस अवसर पर वंडरला हॉलिडेज़ लि. के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुण के चिट्टिलापिल्ली ने कहा, 'हम वंडरला के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हमारे पार्क हाई एनर्जी एंटरटेनमेंट और साझा आनंद के पर्याय बन गए हैं। 'द आइल' एक शानदार और शांत वातावरण की कमी को पूरा करता है।'
उन्होंने कहा, 'हमें एक ऐसे मॉडल का नेतृत्व करने पर गर्व है, जो हमारे मेहमानों के लिए डिज़ाइन किया गया है, हमारी वैल्यूज पर आधारित है और आज की लाइफ स्टाइल के लिए बनाया गया है। यह सिर्फ एक नई पेशकश नहीं है। यह वंडरला के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है।'
मुख्य परिचालन अधिकारी धीरन चौधरी ने कहा, 'द आइल बाय वंडरला के साथ हमने एक ऐसा स्टे एक्सपीरियंस बनाने का लक्ष्य रखा है, जो कि गहन, उद्देश्यपूर्ण और मेहमानों की बदलती अपेक्षाओं को गहराई से प्रतिबिंबित करता हो। चाहे प्राइवेट प्लंज पूल में आराम करना हो, स्टारलाइट रूम्स में तारों को निहारना हो, ट्री हाउस में सनसेट का आनंद लेना हो या हमारे ओपन रेस्टोरेंट में भोजन करना हो ... यहां सबकुछ शानदार और अद्भुत है।'