Dakshin Bharat Rashtramat

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कमल कौर के मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई?

उनके लाखों फॉलोअर्स इस घटना से हैरान हैं

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कमल कौर के मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई?
Photo: kamalkaurbhabhi Instagram account

बठिंडा/दक्षिण भारत। बठिंडा पुलिस ने पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कमल कौर की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। 

कमल कौर सोशल मीडिया पर बहुत मशहूर थीं। बठिंडा में बुधवार को एक विश्वविद्यालय के पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहन में उनका शव मिला था। कमल कौर फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर काफी सक्रिय थीं। उनके लाखों फॉलोअर्स थे। 

उनके कुछ वीडियो का लोगों ने यह कहते हुए विरोध भी किया था कि इनमें आपत्तिजनक सामग्री है। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते थे।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आरोपियों ने कमल कौर की ऑनलाइन सामग्री पर आपत्ति जताई थी और वे उससे कथित तौर पर मांग कर रहे थे कि अपने सोशल मीडिया हैंडल से ‘कौर’ नाम हटा दें।

उक्त घटना की जांच करते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। उनकी पहचान मोगा के मेहरो गांव निवासी 32 वर्षीय जसप्रीत सिंह और तरनतारन जिले के पट्टी निवासी 21 वर्षीय निमरतजीत सिंह के रूप में हुई है। तीसरा आरोपी अमृतपाल सिंह भी मेहरो का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि 10 जून की रात को दोनों आरोपियों ने कमल कौर को एक सुनसान जगह पर ले जाकर उनसे बहस की और हत्या कर दी। इसके बाद शव को वाहन के पीछे रखा और अस्पताल की पार्किंग में छोड़कर चले गए।

वहीं, कमल कौर की मां गिरिजा देवी के हवाले से बताया जा रहा है कि 7 जून की रात को अमृतपाल उनके घर आया था। उसने कमल कौर से आग्रह किया कि वे एक प्रमोशनल कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बठिंडा चलें। 

हालांकि तब कमल कौर ने मना कर दिया था। इसके बाद 9 जून को जसप्रीत और निमरतजीत उनके घर गए थे। इस बार कमल कौर ने उनका आग्रह स्वीकार कर लिया और उनके साथ चली गई थीं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture