Dakshin Bharat Rashtramat

इजराइल ने ईरान के दो वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों को भी मार गिराया

मोहम्मद महदी तेहरानची और फ़ेरेदून अब्बासी के शव मिले

इजराइल ने ईरान के दो वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों को भी मार गिराया
Photo: PixaBay

तेहरान/दक्षिण भारत। तेहरान पर इजराइल के सैन्य हमलों के कारण दो प्रमुख ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों मोहम्मद महदी तेहरानची और फ़ेरेदून अब्बासी की भी मौत हो गई।

तेहरानची ईरान के इस्लामिक आज़ाद विश्वविद्यालय के अध्यक्ष थे। फ़ेरेदून अब्बासी ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के पूर्व प्रमुख थे।

इजराइल द्वारा शुक्रवार तड़के तेहरान पर किए गए हमलों के बाद दोनों वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मृत पाए गए।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हमलों में ईरानी राजधानी में कई आवासीय इमारतों को निशाना बनाया गया, जिसके परिणामस्वरूप कई नागरिक भी मारे गए।

तेहरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। यह हमला ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता के नए दौर से दो दिन पहले हुआ है।

ईरान के शीर्ष जनरल को बनाया निशाना

हमले में ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद हुसैन बाकेरी की मौत की पुष्टि हो गई है।

इस हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर के कमांडर मेजर जनरल होसैन सलामी, ईरान के खतम अल-अनबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर के कमांडर मेजर जनरल घोलम अली रशीद भी मारे गए हैं।

ईरान के सर्वोच्च नेता ख़ामेनेई ने इजराइल को धमकी देते हुए कहा कि इस अपराध के साथ, इजराइली शासन ने अपने लिए एक कड़वी, दर्दनाक नियति तैयार कर ली है, जिसे उसे निश्चित रूप से देखना होगा।

About The Author: News Desk

News Desk Picture