Dakshin Bharat Rashtramat

इजराइली हमले के बाद ख़ामेनेई की धमकी, कहा- 'कड़ी सजा का इंतजार करना होगा'

कहा- 'इजराइल ने हमारी प्यारी धरती पर एक जघन्य अपराध किया'

इजराइली हमले के बाद ख़ामेनेई की धमकी, कहा- 'कड़ी सजा का इंतजार करना होगा'
Photo: khameneinews X account

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला ख़ामेनेई ने देश पर इज़राइली हमलों के बाद एक संदेश जारी किया है। 

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा ​कि आज इजराइल ने हमारी प्यारी धरती पर एक जघन्य अपराध किया, अपने खून से सने हाथों से आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर अपनी दुष्ट प्रकृति को पहले से कहीं ज़्यादा उजागर किया। उसे कड़ी सज़ा का इंतज़ार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ईश्वर की इच्छा से, इस्लामी गणराज्य की सशस्त्र सेनाओं का शक्तिशाली हाथ उसे (इज़राइल) दंडित किए बिना नहीं जाने देगा। दुश्मन के हमलों में कई कमांडर और वैज्ञानिक मारे गए हैं। ईश्वर की इच्छा से उनके उत्तराधिकारी और सहकर्मी तुरंत अपना कर्तव्य निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस अपराध के साथ, इजराइली शासन ने अपने लिए एक कड़वी और दर्दनाक नियति तैयार कर ली है और निस्संदेह उसे यह परिणाम मिलेगा। 
 
बता दें कि इज़राइल ने शुक्रवार अलसुबह ईरान पर बड़ा हवाई हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप कई नागरिक और सैन्य अधिकारी मारे गए।

हमले की कीमत चुकानी होगी

ईरान के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह जारी एक बयान में जोर देकर कहा कि इजराइल को हमले की कीमत जरूर चुकानी होगी।

बयान में कहा गया है कि नकली और अपराधी इजराइली शासन ने आज भोर में एक बार फिर अपना घिनौना और अमानवीय चेहरा उजागर किया तथा इस्लामी गणतंत्र ईरान की पवित्र धरती पर एक आवासीय शहर पर कायरतापूर्ण हमला करके एक ज़बरदस्त अपराध को अंजाम दिया है।

'इस क्रूर कृत्य में, जिसने सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया, महिलाओं और बच्चों सहित निर्दोष नागरिकों का एक समूह, सशस्त्र बलों के कई कमांडर और इस क्षेत्र के वैज्ञानिक मारे गए, और इस बाल-हत्यारे शासन ने अपनी दुष्ट प्रकृति को पहले से भी अधिक उजागर कर दिया।'

संवेदना व्यक्त करते हुए मंत्रालय ने घोषणा की है कि सर्वोच्च नेता के आदेश के अनुरूप और राष्ट्र के समर्थन से, वह इजराइल को कठोर और सबक मिलने वाली सजा देने के लिए तैयार है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture