Dakshin Bharat Rashtramat

विमान हादसा: प्रधानमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की

जरूरी सहायता सुनिश्चित करने के लिए कहा

विमान हादसा: प्रधानमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की
Photo: BJP X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू से बात की और अहमदाबाद हवाईअड्डे पर हुए विमान हादसे की जानकारी ली।

अहमदाबाद से गैटविक (यूके) जा रही फ्लाइट एआई 171 का बोइंग 787 विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 12 क्रू सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे।

नागरिक उड्डयन मंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मोदी ने व्यक्तिगत रूप से नायडू से बात की और अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना का जायजा लिया।

उन्होंने कहा, 'मंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे जमीनी स्तर पर बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं।'

अधिकारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने मंत्री को तत्काल सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है तथा स्थिति के बारे में नियमित रूप से जानकारी देने को कहा है।'    

इसके अलावा, अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं।

मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने शाह और नायडू दोनों से अहमदाबाद जाकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि हवाई दुर्घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।

About The Author: News Desk

News Desk Picture