Dakshin Bharat Rashtramat

केनरा बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग दर में कटौती की

आरबीआई एमपीसी के अनुरूप लिया फैसला

केनरा बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग दर में कटौती की
ग्राहकों को मिलेगा फायदा

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग दर (आरएलएलआर) को 8.75 प्रतिशत से घटाकर 8.25 प्रतिशत करने की घोषणा की है। यह दर एक्सटर्नल बेंचमार्क दर से जुड़े इसके एसेट्स पोर्टफोलियो पर लागू है। 

यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा नवीनतम मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में रेपो दर में 50 आधार अंकों की कटौती करने के बाद लिया गया है। यह वर्ष 2025 में आरबीआई द्वारा की जाने वाली लगातार तीसरी दर कटौती है, जो मुद्रास्फीति में कमी के बीच आर्थिक विकास के प्रति सहायक रुख का संकेत देती है।

संशोधित लेंडिंग दरें 12 जून से प्रभावी होंगी। आरएलएलआर में 0.50 प्रतिशत (50 आधार अंक) की कटौती की गई है, जो सीधे तौर पर आरबीआई की रेपो दर में कटौती को दर्शाती है।

इस कदम से आरएलएलआर से जुड़े लोन लेने वाले ग्राहकों की उधार लेने की लागत कम हो जाएगी। अपने लोन की शर्तों के आधार पर ग्राहकों को कम ईएमआई या कम लोन अवधि का लाभ मिल सकता है।

बैंक ने कहा कि वह अपने ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग अनुभव देने की प्रतिबद्धता के साथ आरएलएलआर को कम करके उधारकर्ताओं को उचित लाभ की पेशकश कर रहा है। 

About The Author: News Desk

News Desk Picture