Dakshin Bharat Rashtramat

प. बंगाल में कोविड-19 की स्थिति के बारे में ममता बनर्जी ने क्या कहा?

कोरोना के प्रकोप से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई

प. बंगाल में कोविड-19 की स्थिति के बारे में ममता बनर्जी ने क्या कहा?
Photo: MamataBanerjeeOfficial FB Page LIVE

कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति को लेकर घबराने की कोई बात नहीं है।

ममता बनर्जी ने यह बयान कोरोना वायरस के एक और प्रकोप से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दिया।

उन्होंने कहा, 'आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य में कोविड की स्थिति को लेकर घबराने की कोई बात नहीं है। लेकिन हमें सतर्क रहना होगा।'

बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कोलकाता नगर निगम सहित नागरिक निकायों के प्रतिनिधि और पंचायत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

बनर्जी ने कहा, 'हमने बैठक में तैयारियों का जायजा लिया। उम्मीद है कि महामारी कभी वापस नहीं आएगी। हमें सतर्क रहना है, डर नहीं फैलाना है।'
 
उन्होंने कहा, 'फेफड़ों और छाती में संक्रमण या कुछ अन्य समस्याओं जैसी सह-रुग्णता वाले लोगों को अधिक सतर्क रहना होगा। कभी-कभी, उम्र भी एक कारक होती है। इन दिनों, खांसी और सर्दी के मामलों में भी, हम उन्हें कोविड के रूप में मानना ​​शुरू कर देते हैं।'

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लोगों के साथ थी है और आगे भी रहेगी। बनर्जी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में अपेक्षित बुनियादी ढांचा मौजूद है।

उन्होंने कहा, 'हमने कोई निर्णय नहीं लिया है, क्योंकि स्थिति बिल्कुल भी खराब नहीं है। यह कुछ और नहीं, बल्कि एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा है। मानसून और सर्दियों में हमें खांसी और जुकाम की समस्या होती है, जो बहुत आम है।'

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह तक पश्चिम बंगाल में 747 सक्रिय कोविड-19 मामले थे, जिनमें से एक की मौत हो गई।

About The Author: News Desk

News Desk Picture