मदुरै/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार रात को मदुरै पहुंचे। दो महीने में यह तमिलनाडु का उनका दूसरा महत्त्वपूर्ण दौरा है। शाह इस राज्य में साल 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी मशीनरी में ऊर्जा फूंकने के लिए यहां आए हैं।
उनका दौरा सत्तारूढ़ द्रमुक द्वारा यहां अपनी महत्त्वपूर्ण आम परिषद की बैठक आयोजित करने और केंद्र की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित करने के ठीक एक सप्ताह बाद हुई है।
यह घटना भाजपा की सहयोगी पीएमके में पिता-पुत्र की जोड़ी के बीच नेतृत्व को लेकर तकरार और विपक्षी अन्नाद्रमुक की सहयोगी डीएमडीके द्वारा व्यक्त की गई नाराजगी के बीच हुई है, जिसके साथ शाह ने 10 अप्रैल को चेन्नई की अपनी यात्रा के दौरान गठबंधन किया था। उसमें डीएमडीके को साल 2024 में अन्नाद्रमुक द्वारा किए गए वादे के अनुसार राज्यसभा की एक सीट आवंटित नहीं की गई।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि एनडीए खेमे में अव्यवस्था और पीएमके में दरार से राज्य में एनडीए की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। राज्य उपाध्यक्ष एम चक्रवर्ती ने कहा, 'मतभेद जल्द ही सुलझ जाएंगे और हम डीएमके को हराने के लिए एक मजबूत ताकत के रूप में चुनाव का सामना करेंगे।'
दिलचस्प बात यह है कि शाह का राज्य का दूसरा दौरा है, जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई की जगह नैनार नागेंथिरन को लाया गया है, जो मदुरै के नज़दीक दक्षिणी जिले तिरुनेलवेली से आते हैं। भाजपा के एक सूत्र ने कहा कि नागेंथिरन एनडीए सहयोगियों को एकजुट करेंगे और चुनाव में गठबंधन की जीत के लिए प्रयास करेंगे।
शाह ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'तमिलनाडु के मदुरै पहुंच गया हूं। कल होने वाले विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में तमिलनाडु भाजपा के उत्साही कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए उत्सुक हूं।'