Dakshin Bharat Rashtramat

एक व्यक्ति से 31.7 लाख रु. लूटने के आरोप में बेंगलूरु से 8 लोग गिरफ्तार

आरोपियों को उपरपेट पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र से पकड़ा गया

एक व्यक्ति से 31.7 लाख रु. लूटने के आरोप में बेंगलूरु से 8 लोग गिरफ्तार
सूचना मिली थी कि गिरोह बेंगलूरु भाग गया

ठाणे/दक्षिण भारत। नवी मुंबई पुलिस ने डकैती और अपहरण के एक मामले में बेंगलूरु से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मी बनकर एक व्यक्ति से 31.7 लाख रुपए लूट लिए थे।

वरिष्ठ निरीक्षक देवीदास कटले ने बताया कि आरोपियों को 31 मई को नवी मुंबई के जुईनगर इलाके में हुए अपराध के 36 घंटे के भीतर 2 जून को बेंगलूरु के उपरपेट पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित दूसरों के लिए एटीएम में नकदी जमा करने का व्यवसाय करता था और गिरोह ने 31 मई की सुबह जुईनगर में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम पर उसे निशाना बनाया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक ने खुद को पुलिसकर्मी बताया, पीड़ित को मुक्का मारा, गाली-गलौज की और उसे जबरदस्ती कार में डाल लिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को कथित तौर पर धमकाया और 31.73 लाख रुपए की नकदी छीन ली तथा उसे पाम बीच रोड पर छोड़ दिया।
 
उन्होंने कहा, 'हमारी जांच टीम ने अपराध में इस्तेमाल की गई कार की पहचान कर ली है। ड्राइवर से पूछताछ करने पर हमें पता चला कि आरोपियों ने कथित तौर पर खुद को केरल साइबर पुलिस का पुलिस अधिकारी बताया था और लूटपाट करने के बाद सानपाड़ा पुल से कार ली और उसे वहीं छोड़ दिया था।'

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह बेंगलूरु भाग गया है और एक टीम वहां भेजी गई। उन्होंने बताया कि आरोपी केरल और तमिलनाडु के मूल निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से 30.4 लाख रुपए मूल्य का सामान बरामद किया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 310(2) (डकैती), 138 (अपहरण), 204 (लोक सेवक होने का ढोंग करना) और 61 (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture