Dakshin Bharat Rashtramat

किसान कल्याण के लिए कोशिशें और ज्यादा जोश के साथ जारी रहेंगी: मोदी

'हमारे मेहनती किसानों की सेवा करना हमारा सौभाग्य है'

किसान कल्याण के लिए कोशिशें और ज्यादा जोश के साथ जारी रहेंगी: मोदी
Photo: @narendramodi X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पिछले 11 वर्षों के दौरान उनकी सरकार की अनेक पहलों से किसानों की समृद्धि बढ़ी है और कृषि में बदलाव सुनिश्चित हुआ है।

उन्होंने एक्स पर कहा, 'हमारे मेहनती किसानों की सेवा करना हमारा सौभाग्य है। पिछले 11 वर्षों में, हमारी विभिन्न पहलों ने किसानों की समृद्धि को बढ़ावा दिया है और कृषि क्षेत्र में समग्र परिवर्तन भी सुनिश्चित किया है।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमने मृदा स्वास्थ्य और सिंचाई जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है, जो काफी लाभकारी रहे हैं। आने वाले समय में किसानों के कल्याण के लिए हमारे प्रयास और अधिक जोश के साथ जारी रहेंगे।'
 
मोदी ने कहा कि पहले किसानों को छोटी-छोटी जरूरतों के लिए कर्ज लेना पड़ता था, लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी जिंदगी आसान बना दी है। उन्होंने किसानों को सालाना नकद सहायता और ऋण बीमा योजना जैसे फैसलों का हवाला दिया।

About The Author: News Desk

News Desk Picture