Dakshin Bharat Rashtramat

'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान एजेंटों को भेज रहा था जानकारी, हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया

'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान एजेंटों को भेज रहा था जानकारी, हुआ गिरफ्तार
Photo: @DGPPunjabPolice X account

चंडीगढ़/दक्षिण भारत। पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले एक शख्स को 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के साथ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया जिसमें वह जानकारी थी, जिसे उसने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) के साथ साझा किया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के संपर्क में था और उसे संवेदनशील जानकारी देने के लिए पैसे भी मिले थे।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान तरनतारन के मोहल्ला रोडूपुर, गली नाजर सिंह वाली निवासी गगनदीप सिंह उर्फ ​​गगन के रूप में हुई है। उसे तरनतारन पुलिस और पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया।

डीजीपी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान की आईएसआई और (पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक) गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था।'

जांच में पाया गया कि आरोपी सैन्य तैनाती और रणनीतिक स्थानों सहित गोपनीय जानकारी साझा करने में संलिप्त था, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा था। यादव ने बताया कि गगनदीप पिछले पांच वर्षों से खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था, जिसके माध्यम से उसका परिचय पीआईओ से हुआ था।

उन्होंने कहा, 'उसने भारतीय चैनलों के माध्यम से पीआईओ से भी भुगतान प्राप्त किया।' उन्होंने बताया कि उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसमें खुफिया जानकारी थी, जिसे उसने पीआईओ के साथ साझा किया था। साथ ही 20 से ज्यादा आईएसआई संपर्कों का विवरण भी मिला है।

डीजीपी ने कहा कि अन्य संबंधों और इस जासूसी नेटवर्क के पूर्ण दायरे का पता लगाने के लिए गहन वित्तीय और तकनीकी जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन सिटी, तरनतारन में सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा आगे की जांच जारी है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture