Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक: कमल हासन ने 'ठग लाइफ' की रिलीज के लिए उच्च न्यायालय से सुरक्षा मांगी

याचिका में कहा गया कि अभिनेता की टिप्पणी को गलत संदर्भ में लिया गया

कर्नाटक: कमल हासन ने 'ठग लाइफ' की रिलीज के लिए उच्च न्यायालय से सुरक्षा मांगी
Photo: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अभिनेता कमल हासन ने सोमवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर राज्य में फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा की मांग की है।

यह कदम कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) की हाल की घोषणा के जवाब में उठाया गया है, जिसमें उसने कहा था कि वह कर्नाटक में फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति तब तक नहीं देगा, जब तक हासन अपने उस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते, जिसमें उन्होंने कहा था कि कन्नड़ तमिल से विकसित हुई है।

कर्नाटक में फिल्म निर्माताओं, वितरकों और प्रदर्शकों का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रभावशाली संस्था केएफसीसी ने 5 जून को सिनेमाघरों में आने वाली फिल्म का बहिष्कार करने की घोषणा की है। चैंबर ने चेन्नई में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान हासन की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई और घोषणा की कि जब तक अभिनेता माफी नहीं मांगते, तब तक फिल्म को राज्य में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा। इसने दावा किया कि उसका रुख कर्नाटक के सांस्कृतिक गौरव और भाषाई विरासत की रक्षा में है।

हासन द्वारा निर्देशित प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स ने एक याचिका में कहा कि अभिनेता की टिप्पणी, जिसका उद्देश्य तमिलनाडु और कर्नाटक के लोगों के बीच एकता और आपसी सम्मान को दर्शाना था, को गलत संदर्भ में लिया गया।

याचिकाकर्ता ने किसी भी व्यक्ति, समूह या प्राधिकरण (केएफसीसी और सरकारी अधिकारियों सहित) को कर्नाटक में फिल्म के प्रदर्शन में बाधा डालने या प्रतिबंध लगाने से रोकने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया और फिल्म निर्माता, अभिनेताओं, थिएटर मालिकों और दर्शकों को धमकियों या व्यवधानों से बचाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की।

About The Author: News Desk

News Desk Picture