Dakshin Bharat Rashtramat

सिक्किम: सैन्य शिविर पर भूस्खलन से 3 सैन्यकर्मियों की मौत, 6 लापता

रविवार शाम सात बजे भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ

सिक्किम: सैन्य शिविर पर भूस्खलन से 3 सैन्यकर्मियों की मौत, 6 लापता
Photo: ADGPI X account

गंगटोक/दक्षिण भारत। सिक्किम के छतेन में एक सैन्य शिविर पर भूस्खलन के बाद तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और छह सैनिक लापता हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मंगन जिले के लाचेन कस्बे के पास रविवार शाम सात बजे भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ।

अधिकारी ने एक बयान में कहा, 'क्षेत्र में भारी और लगातार बारिश के बाद भयावह भूस्खलन हुआ, जिससे तीन जवानों की मौत हो गई, जिनकी पहचान हवलदार लखविंदर सिंह, लांस नायक मुनीश ठाकुर और पोर्टर अभिषेक लखड़ा के रूप में हुई है।'

अधिकारी ने एक बयान में कहा कि कर्मियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चार अन्य सैनिकों को मामूली चोटों के साथ बचा लिया गया है।

उन्होंने कहा, 'छह लापता कर्मियों का पता लगाने के लिए बचाव दल चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।'

रक्षा अधिकारी ने कहा कि सेना ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture