बेंगलूरु/दक्षिण भारत। औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती को बढ़ावा देने तथा इस क्षेत्र में उद्यमशीलता को सहयोग देने के लिए सीएसआईआर-सीआईएमएपी अनुसंधान केंद्र, बेंगलूरु में कृषि मेला आयोजित किया गया।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने सीआईएमएपी के सहयोग, खासकर सीएसआईआर अरोमा मिशन के जरिए किसानों की आय बढ़ाने में सीआईएमएपी की भूमिका पर प्रकाश डाला, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में उल्लेख किया था।
मंत्री ने प्रयोगशालाओं का दौरा भी किया। इस दौरान वैज्ञानिकों और छात्रों से बातचीत की तथा किसानों के लिए वैज्ञानिकों के योगदान की सराहना की। इस कार्यक्रम में 500 किसानों और 30 उद्यमियों ने भाग लिया।