Dakshin Bharat Rashtramat

पाकिस्तान के साथ अगली बातचीत पीओके को वापस लेने पर होनी चाहिए: अभिषेक बनर्जी

तृणकां सांसद ने पाक को आड़े हाथों लिया

पाकिस्तान के साथ अगली बातचीत पीओके को वापस लेने पर होनी चाहिए: अभिषेक बनर्जी
Photo: AbhishekBanerjeeOfficial FB Page

कुआलालंपुर/दक्षिण भारत। तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, जो मलेशिया के दौरे पर गए सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ अगली बातचीत सिर्फ पीओके को फिर से प्राप्त करने पर होनी चाहिए।

कुआलालंपुर में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करते हुए बनर्जी ने कहा, 'विभिन्न प्रतिमानों और सरकारों में बदलाव के बावजूद हम दशकों से उनके (पाकिस्तान के) साथ बातचीत कर रहे हैं। लेकिन एक चीज स्थिर बनी हुई है - पाकिस्तान के साथ संघर्ष।'

जदयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल बनर्जी ने कहा, '22 अप्रैल को जो कुछ हुआ, जिसमें 26 लोगों को सिर्फ उनके धर्म और लिंग के आधार पर गोली मारकर हत्या कर दी गई ... मैं चाहता हूं कि सरकार पाकिस्तान के साथ सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू एवं कश्मीर को वापस लेने के मुद्दे पर बातचीत करे। अन्यथा, ये आतंकवादी हमले जारी रहेंगे।'

भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ कोई भी बातचीत केवल आतंकवाद और पीओके पर ही होगी। प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत के दौरान झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के सैद्धांतिक और दृढ़ रुख से अवगत कराया।

उन्होंने प्रतिभागियों को दशकों से भारत को प्रभावित करने वाले सीमापार आतंकवाद, विशेषकर पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमलों के बारे में जानकारी दी। ब्रीफिंग में ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ और पृष्ठभूमि तथा आतंकवाद से लड़ने की भारत की दृढ़ नीति पर भी चर्चा की गई।

About The Author: News Desk

News Desk Picture