पटना/दक्षिण भारत। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, जिन्हें हाल में उनके पिता एवं पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राजद से निष्कासित कर दिया था, ने रविवार को पार्टी और परिवार के भीतर अपनी दुर्दशा के लिए 'उनके साथ राजनीति करने वाले लालची लोगों' को जिम्मेदार ठहराया है।
लालू यादव ने 25 मई को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया था और उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध तोड़ दिए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि तेज प्रताप के काम गैर-जिम्मेदाराना थे और सार्वजनिक आचरण के अनुरूप नहीं थे।
तेज प्रताप ने अपने एक्स अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, 'मेरे प्यारे मम्मी-पापा ... मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश।'
उन्होंने लिखा, 'आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए, न कि कुछ और। पापा, आप नहीं होते तो न यह पार्टी होती और न मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी-पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा।'