Dakshin Bharat Rashtramat

कोलकाता: अमित शाह सीएफएसएल की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे

भाजपा नेताओं को संबोधित करेंगे

कोलकाता: अमित शाह सीएफएसएल की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे
Photo: amitshahofficial FB Page

कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को कोलकाता के पास राजारहाट में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। वे यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।

शाह शनिवार शाम को यहां पहुंचे थे। कोलकाता हवाई अड्डे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और पार्टी नेता अग्निमित्रा पॉल और राहुल सिन्हा सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।

इससे पहले, शाह ने अंग्रेजी और बंगाली दोनों में एक्स पर कहा था, 'कोलकाता के लिए रवाना हो रहा हूं। कल (रविवार), केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की नई इमारत का उद्घाटन करूंगा, जो पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में आपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करने में काफी योगदान देगी।'

उन्होंने कहा, 'दोपहर को कोलकाता में विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से बातचीत करूंगा। कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।'

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री 1 जून को अपना दिन कोलकाता के बाहरी इलाके राजारहाट में सीएफएसएल भवन के उद्घाटन के साथ शुरू करेंगे। दोपहर को शाह यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी सम्मेलन के दौरान भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि बैठक में साल 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा के रोडमैप पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है। मजूमदार ने कहा, 'अमित शाह हमें राज्य में अगले विधानसभा चुनावों के लिए रोडमैप देंगे।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture