Dakshin Bharat Rashtramat

पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से निपटने के लिए भारत हर तरीका अपनाएगा: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी

पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से निपटने के लिए भारत हर तरीका अपनाएगा: राजनाथ सिंह
Photo: RajnathSinghBJP FB Live

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को यह स्पष्ट रूप से समझने की जरूरत है कि आजादी के बाद से वह भारत के खिलाफ आतंकवाद का जो 'खतरनाक खेल' खेल रहा है, वह खत्म हो चुका है।

गोवा के तट पर विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसैनिकों के साथ बातचीत में राजनाथ सिंह ने इस्लामाबाद को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत आतंकवाद से निपटने के लिए उन तरीकों का इस्तेमाल करने में संकोच नहीं करेगा, जिनके बारे में पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर महज एक सैन्य कार्रवाई नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का सीधा हमला है।

उन्होंने कहा, 'हम आतंकवाद के खिलाफ हर वह तरीका अपनाएंगे, जिसके बारे में पाकिस्तान सोच सकता है, लेकिन हम उन तरीकों का इस्तेमाल करने में भी नहीं हिचकिचाएंगे, जिनके बारे में पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता।'

रक्षा मंत्री ने कहा कि यह पाकिस्तान के हित में होगा कि वह अपनी धरती पर चल रही आतंकवाद की नर्सरी को उखाड़ फेंके।

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी धरती से भारत विरोधी गतिविधियां खुलेआम चल रही हैं। भारत सीमा और समुद्र के इस पार तथा उस पार आतंकवादियों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है।'

उन्होंने कहा, 'आज पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ अपने नागरिकों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को स्वीकार कर रहा है। आज दुनिया की कोई भी ताकत भारत को यह काम करने से नहीं रोक सकती।'

राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय नौसेना की भूमिका की भी सराहना की।

उन्होंने कहा, 'भारतीय नौसेना ने अपनी मौन सेवा से प्रत्येक भारतीय को प्रभावित किया है। मौन रहकर भारतीय नौसेना पाकिस्तानी सेना को बांधे रखने में सफल रही।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture