Dakshin Bharat Rashtramat

पावरग्रिड ने स्वच्छता रैली निकालकर जागरूकता को बढ़ावा दिया

टीआर कृष्णकुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

पावरग्रिड ने स्वच्छता रैली निकालकर जागरूकता को बढ़ावा दिया
इसमें लगभग 200 कर्मचारियों ने भाग लिया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड), दक्षिणी क्षेत्र-2 ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 अभियान के तहत गुरुवार को सिंगनायकनहल्ली में स्वच्छता रैली का आयोजन किया।

रैली को कार्यकारी निदेशक (एसआर-2) टीआर कृष्णकुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें लगभग 200 कर्मचारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मकसद स्थानीय लोगों में स्वच्छता एवं सफाई के बारे में जागरूकता को बढ़ाना था।

बता दें कि दो सप्ताह के स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत पावरग्रिड विभिन्न गतिविधियां चला रहा है। इनमें सफाई अभियान, सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता किट्स का वितरण और सरकारी स्कूल शौचालयों का नवीनीकरण शामिल है।
 
निगम ने स्वच्छता के प्रभावी तौर-तरीकों को बढ़ावा देने तथा ऐसी पहल के जरिए समाज की भलाई में योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।

About The Author: News Desk

News Desk Picture