Dakshin Bharat Rashtramat

हिप्र: देश की सुरक्षा से जुड़ी 'संवेदनशील' सामग्री फोन में मिलने पर युवक गिरफ्तार

बीएनएस की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है

हिप्र: देश की सुरक्षा से जुड़ी 'संवेदनशील' सामग्री फोन में मिलने पर युवक गिरफ्तार
Photo: @himachalpolice X account

शिमला/दक्षिण भारत। यहां एक 18 वर्षीय युवक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि उसके मोबाइल फोन में कथित तौर पर देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरा पहुंचाने वाली संवेदनशील सामग्री पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सुखाहर निवासी अभिषेक के रूप में हुई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अभिषेक कथित तौर पर कॉलेज ड्रॉपआउट है और उस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि उसकी टीम कई दिनों से संदिग्ध पर कड़ी निगरानी रख रही थी, खुफिया जानकारी जुटा रही थी और उस पर निगरानी रख रही थी। गुरुवार को उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दादासीबा के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने आरोपी के आवास पर छापा मारा और उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि उसे पूछताछ के लिए देहरा पुलिस थाने लाया गया और उसके मोबाइल फोन में कथित तौर पर संवेदनशील और आपत्तिजनक सामग्री पाई गई।

About The Author: News Desk

News Desk Picture