Dakshin Bharat Rashtramat

सिद्दरामय्या ने जिला प्रभारी मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने का आदेश दिया

30 और 31 मई को उपायुक्तों की बैठक भी बुलाई

सिद्दरामय्या ने जिला प्रभारी मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने का आदेश दिया
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने बुधवार को जिला प्रभारी मंत्रियों और प्रभारी सचिवों को मानसून की बारिश और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का व्यक्तिगत रूप से दौरा करने का निर्देश दिया।

उन्होंने स्थिति की समीक्षा करने और राहत प्रयासों में समन्वय स्थापित करने के लिए 30 और 31 मई को उपायुक्तों (डीसी), जिला पंचायत के सीईओ और जिला प्रभारी सचिवों की बैठक भी बुलाई।

उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'राज्यभर में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने जिला मंत्रियों और जिला प्रभारी सचिवों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल दौरा करने और राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया है।'

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बारिश से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली और उन्हें एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला मंत्रियों और जिला प्रभारी सचिवों को भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का तुरंत दौरा करने और स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, 26 मई तक राज्य में बारिश के कारण कुल 45 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और 1,385 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें से 99 प्रतिशत को वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि 26 मई तक आपदा प्रबंधन के लिए जिला एवं तालुका स्तर के पीडी (व्यक्तिगत जमा) खातों में 97,351.95 लाख रुपए का अनुदान है।

सिद्दरामय्या ने उपायुक्तों और जिला प्रभारी सचिवों को बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

About The Author: News Desk

News Desk Picture