बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जेबीएन साउथ और नॉर्थ द्वारा जेबीएन ट्रेंड सेटर अचीवर्स के नेतृत्व में पासे अकादमी द्वारा जेबीएन प्रीमियर लीग 2025 बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
इसमें 12 टीमें मैजिक फेयर्स अचीवर्स, किंग्स नाइट राइडर्स, सिनअप सुपर स्टार्स, जस्ट इन्वेस्ट वॉरियर्स, एम क्यूब टाइटन्स, एचवीएसी स्ट्राइकर्स, एडवांटेज-दि रॉयल स्ट्राइकर्स, यूनिकॉर्न वॉरियर्स, सैफायर स्टेलियंस, बीटीएस सुपर स्ट्राइकर्स, जीत द सुपर किंग्स, रुद्राक्ष किंग्स टीम व 150 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।
अमित जैन और मयंक नागोरी के नेतृत्व में मैजिक फेयर्स अचीवर्स ने जीत हासिल की, जीत जैन और दर्श सियाल के नेतृत्व में जीत दि सुपर किंग्स उपविजेता रहे।
दर्श सियाल को मैन ऑफ दि सीरीज, मोक्ष जैन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, यश जैन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व विभा को महिला ऑफ दि सीरीज चुना गया।