Dakshin Bharat Rashtramat

कोविड-19: सिद्दरामय्या ने कहा- 'वायरस का प्रसार गंभीर नहीं, लेकिन सावधानी जरूरी है'

अधिकारियों को पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं

कोविड-19: सिद्दरामय्या ने कहा- 'वायरस का प्रसार गंभीर नहीं, लेकिन सावधानी जरूरी है'
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा वायरस का स्वरूप 'गंभीर' प्रकृति का नहीं है, हालांकि एहतियाती कदम उठाए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सभी जरूरी कदम उठाने तथा भविष्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरण प्रकाश पाटिल और अधिकारियों तथा विशेषज्ञों के साथ कोविड स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की थी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख से भी जानकारी जुटाई।

सिद्दरामय्या ने कहा, 'मैंने कुछ एहतियाती कदम उठाने को कहा है। हमें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए। ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट और वार्ड की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए।'

यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 80 सक्रिय मामले हैं।

उन्होंने कहा, 'हमने अभिभावकों से कहा है कि वे सर्दी, खांसी और बुखार वाले बच्चों को स्कूल न भेजें। बुजुर्गों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी है। आप (मीडिया के लोग) भी मास्क पहनते हैं।'

यह पूछे जाने पर कि क्या सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करने और टीकाकरण कराने के संबंध में कोई चर्चा हुई, मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने अधिकारियों से कहा है कि यदि उपलब्ध हों तो टीके खरीद लिए जाएं।'

उन्होंने कहा कि अभी सब के लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है, लेकिन बुजुर्ग, सह-रुग्णता, किडनी और हृदय रोग से ग्रस्त लोगों को मास्क पहनना चाहिए।

About The Author: News Desk

News Desk Picture