बेंगलूरु/दक्षिण भारत। द आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड डिजाइन (एआईएफडी) के कार्यक्रम 'डिज़ाइन डैपल' का आयोजन रविवार को राजेंद्र सिंह आर्मी ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनरल ऑफिसर कमांडिंग कर्नाटक एंड केरल सब एरिया एवं एडब्ल्यूईएस बेंगलूरु के चेयरमैन मेजर जनरल वीटी मैथ्यू ने की।
बता दें कि आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड डिजाइन एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है, जिसकी स्थापना वर्ष 2004 में सेना कल्याण शैक्षिक सोसायटी (एडब्ल्यूईएस) द्वारा सैन्यकर्मियों के बच्चों के लिए की गई थी।
संस्थान हर वर्ष फैशन शो 'डिजाइन डैपल' का आयोजन करता है, जहां विद्यार्थी अपने रचनात्मक कार्यों का प्रदर्शन करते हैं। वे अपने फाइनल इयर के डिजाइन के परिधानों का कलेक्शन पेश करते हैं, जिनमें विविध कपड़ों का उपयोग करके बनाए गए हाई फैशन वस्त्रों से लेकर व्यावहारिक दैनिक कॉर्पोरेट और कैजुअल परिधान तक शामिल हैं। इस वर्ष की मुख्य थीम 'उच्च फैशन वस्त्र, समावेशी और टिकाऊ फैशन' थी।
फैशन डिजाइन आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय और मांग वाला करियर है। इसमें बहुत संभावनाएं हैं और यह लगातार बढ़ते फैशन और परिधान विनिर्माण उद्योग में रोजगार के कई अवसर उपलब्ध कराता है।