Dakshin Bharat Rashtramat

शहबाज ने तुर्किये जाकर की एर्दोगान से मुलाकात, पाकिस्तान दोबारा रचेगा कोई षड्यंत्र?

पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों में मदद करता है तुर्किये

शहबाज ने तुर्किये जाकर की एर्दोगान से मुलाकात, पाकिस्तान दोबारा रचेगा कोई षड्यंत्र?
Photo: ShehbazSharif FB Page

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की और रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने का अपना संकल्प दोहराया।  

शहबाज शरीफ रविवार को अपने चार 'मित्र देशों' की यात्रा के तहत दो दिवसीय दौरे पर तुर्किये पहुंचे। यात्रा में ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान भी शामिल हैं। सरकारी प्रसारक पीटीवी न्यूज के अनुसार, शरीफ और एर्दोगान ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की।
 
राष्ट्रपति एर्दोगान के साथ अपनी बैठक में प्रधानमंत्री शरीफ ने संयुक्त उद्यमों और द्विपक्षीय निवेश बढ़ाने की वकालत की तथा नवीकरणीय ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, रक्षा उत्पादन, बुनियादी ढांचे के विकास और कृषि जैसे प्रमुख क्षेत्रों को आपसी हित के संभावित क्षेत्रों के रूप में रेखांकित किया।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम की व्यापक समीक्षा की और रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के अपने संकल्प को दोहराया। दोनों पक्षों ने दोनों नेताओं द्वारा पहले तय किए गए 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कदम उठाने पर सहमति जताई।

शरीफ ने एक्स पर लिखा, 'हमने अपने बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से व्यापार और निवेश में चल रही प्रगति की भी समीक्षा की, और भाईचारे और सहयोग के इन अटूट बंधनों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने के अपने संकल्प की पुष्टि की।'

शरीफ ने इस महीने भारत के साथ संक्षिप्त सैन्य टकराव के दौरान अपने देश के समर्थन के लिए एर्दोगान को धन्यवाद भी दिया।

भारत ने 7 मई की सुबह पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक हमले किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी। हालांकि भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों को विफल कर दिया था।

About The Author: News Desk

News Desk Picture