वडोदरा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर सोमवार सुबह वडोदरा में रोड शो किया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री दाहोद, भुज और गांधीनगर में सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और 82,950 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे वडोदरा हवाईअड्डा पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने एयरफोर्स स्टेशन तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए उन्हें बधाई देने के लिए रास्ते के दोनों तरफ लोग एकत्रित हुए थे। इस दौरान उन्होंने देशभक्ति के नारे लगाए और प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।