Dakshin Bharat Rashtramat

आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए इस देश ने जताया अटूट समर्थन

आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की भारत की दृढ़ नीति को रेखांकित किया

आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए इस देश ने जताया अटूट समर्थन
Photo: ADGPI

जॉर्ज टाउन/दक्षिण भारत। गुयाना के उपराष्ट्रपति भारत जगदेव और प्रधानमंत्री मार्क फिलिप्स ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अपने देश के अटूट समर्थन को दोहराया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर भारत की स्थिति से उन्हें अवगत कराने के लिए उनसे मुलाकात की।

जॉर्ज टाउन स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने गुयाना के उपराष्ट्रपति डॉ. भारत जगदेव से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर और सिंधु जल संधि पर भारत की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया तथा आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की भारत की दृढ़ नीति को रेखांकित किया।

इसमें कहा गया, 'उपराष्ट्रपति ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में गुयाना के अटूट समर्थन को दोहराया।'

थरूर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रतिनिधिमंडल की राष्ट्रपति भवन में जगदेव के साथ उत्कृष्ट बैठक हुई।

उन्होंने कहा, 'हाल की घटनाओं के मद्देनजर भारत की चिंताओं के प्रति गहरी सहानुभूति और समझ व्यक्त करने के अलावा, हमारी बातचीत में तेल और गैस की खोज के बाद गुयाना की रिकॉर्ड तोड़ 30% वार्षिक आर्थिक वृद्धि और विकास योजनाओं से संबंधित विषयों पर भी चर्चा हुई।'

थरूर ने कहा, 'कृषि से लेकर दूरसंचार, बैंकिंग और राजमार्ग विकास जैसे क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के लिए बड़ी संख्या में अवसरों का उल्लेख किया गया। गुयाना में भी श्रमिकों की कमी है और वह भारतीय श्रमिकों का भी स्वागत करेगा।'

प्रधानमंत्री फिलिप्स ने गुयाना के 59वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बर्बिस में भारतीय सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की।

About The Author: News Desk

News Desk Picture