Dakshin Bharat Rashtramat

लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी से निकाला

गैर-जिम्मेदाराना बताया व्यवहार

लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी से निकाला
Photo: TejPratapYadavOfficial FB Page

पटना/दक्षिण भारत। राजद प्रमुख लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी से निकाल दिया है। यह निष्कासन छह साल के लिए लागू रहेगा। लालू यादव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी घोषणा की है। 

उन्होंने कहा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपर्युक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। 

लालू यादव ने कहा कि अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। वह निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में स्वयं सक्षम है। 

लालू यादव ने कहा कि उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे, वे स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। 

बता दें कि शनिवार को तेजप्रताप यादव के फेसबुक पेज पर उनके साथ एक लड़की की तस्वीर पोस्ट की गई थी। पोस्ट में बताया गया था कि तेजप्रताप उसके साथ 12 साल से रिलेशन में हैं। जब इस पर विवाद हुआ तो तस्वीर हटा दी गई।

उसके बाद एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की गई, जिसमें तेजप्रताप ने कहा, 'मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक किया गया एवं मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोअर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें।

About The Author: News Desk

News Desk Picture