Dakshin Bharat Rashtramat

9/11 स्मारक पर बोले थरूर- 'आतंकवाद साझा समस्या है, मिलकर इसका मुकाबला करना होगा'

थरूर ने कहा- यह हमारे लिए 'बहुत ही मार्मिक क्षण' था

9/11 स्मारक पर बोले थरूर- 'आतंकवाद साझा समस्या है, मिलकर इसका मुकाबला करना होगा'
Photo: ShashiTharoor FB Page

न्यूयॉर्क/दक्षिण भारत। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय सांसदों के एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने यहां 9/11 स्मारक का दौरा किया और आतंकवादी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की, एकजुटता व्यक्त की और रेखांकित किया कि दुनिया को आतंकवाद की साझा समस्या के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना होगा।

थरूर ने कहा कि 9/11 स्मारक का दौरा एकजुटता की भावना से किया गया और यह हमारे लिए 'बहुत ही मार्मिक क्षण' था।
 
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य एक बहुत मजबूत संदेश देना भी था कि हम यहां एक ऐसे शहर में हैं, जो अपने ही देश में हुए एक और आतंकवादी हमले के मद्देनजर, उस क्रूर आतंकवादी हमले के निशान अभी भी झेल रहा है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के विपरीत भारत को बहुत अधिक संख्या में आतंकवादी हमलों का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने कहा, 'हम यह याद दिलाने के लिए आए हैं कि एक साझा समस्या है, लेकिन पीड़ितों के साथ एकजुटता की भावना भी है, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं ... यह एक वैश्विक समस्या है, एक अभिशाप है, और हम सभी को इससे एकजुट होकर लड़ना चाहिए। यह संदेश देना बहुत महत्त्वपूर्ण था।'

बता दें कि शनिवार दोपहर न्यूयॉर्क पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने लोअर मैनहट्टन में नेशनल सितंबर 11 मेमोरियल एंड म्यूजियम का दौरा किया और मेमोरियल पूल पर अंकित पीड़ितों के नामों में से कुछ पर गुलाब के फूल रखे। इस मौके पर बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी भी इस गंभीर कार्यक्रम में मौजूद थे।

यह यात्रा आतंकवाद से निपटने में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ भारत की व्यापक भागीदारी का हिस्सा है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture