Dakshin Bharat Rashtramat

छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम

ऑपरेशन के दौरान डीआरजी के दो जवान भी शहीद हुए थे

छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
Photo: @CG_Police X account

नारायणपुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 12 महिलाओं समेत 27 नक्सली खूंखार कैडर थे। उन पर राज्य में कुल 3.33 करोड़ रुपए का इनाम था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नक्सलियों पर सबसे बड़े हमलों में से एक में, सुरक्षा बलों ने बुधवार को बीजापुर-नारायणपुर अंतर-जिला सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू और 26 अन्य कार्यकर्ताओं को मार गिराया।

ऑपरेशन के दौरान राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान भी शहीद हो गए।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया, 'मारे गए उग्रवादियों में से एक की पहचान बसवराजू (70) के रूप में हुई, जिस पर छत्तीसगढ़ में एक करोड़ रुपए का इनाम था। बाकी की पहचान गुरुवार को हुई।'

उन्होंने बताया कि नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों के डीआरजी कर्मियों के साथ 18 मई को अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान में माओवादियों की केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो के सदस्यों के साथ-साथ माड डिवीजन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) के सदस्यों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी।

उन्होंने बताया कि तीन दिनों की तलाश के बाद बुधवार सुबह गोलीबारी हुई।

About The Author: News Desk

News Desk Picture