Dakshin Bharat Rashtramat

ईडी छापे: कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या से मुलाकात की

ईडी ने पीएमएलए के तहत राज्य में 16 स्थानों पर छापे मारे

ईडी छापे: कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या से मुलाकात की
Photo: DrGParameshwara FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। खुद से संबंधित शैक्षणिक संस्थानों पर चल रही ईडी की छापेमारी के बीच कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को यहां मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या से मुलाकात की।

उनकी बातचीत का सटीक ब्योरा अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि, कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि परमेश्वर ने मुख्यमंत्री को सोना तस्करी मामले में छापेमारी की जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा, 'उन्होंने मुख्यमंत्री को उन परिस्थितियों के बारे में भी बताया, जिनमें छापेमारी की गई।'

बता दें कि सोने की तस्करी रैकेट सहित कथित वित्तीय अनियमितताओं की ईडी द्वारा जांच की जा रही है।

ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत राज्य में 16 स्थानों पर छापे मारे, जिसमें हवाला ऑपरेटरों और आवास प्रविष्टि ऑपरेटरों को निशाना बनाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर सोना तस्करी के आरोपी और कन्नड़ अभिनेत्री हर्षवर्धनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव से जुड़े खातों में 'फर्जी' वित्तीय लेनदेन किया था।

ईडी द्वारा जिन स्थानों पर तलाशी ली गई, उनमें राज्य में परमेश्वर से जुड़े तीन शैक्षणिक संस्थान भी शामिल हैं।

डीके शिवकुमार, सतीश जरकीहोली और दिनेश गुंडू राव सहित कई मंत्रियों और सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों ने छापेमारी के बाद समर्थन व्यक्त करने के लिए परमेश्वर के सदाशिवनगर स्थित आवास का दौरा किया।

About The Author: News Desk

News Desk Picture