Dakshin Bharat Rashtramat

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ जिले में हुई मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ जिले में हुई मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर
Photo: @Whiteknight_IA X account

जम्मू/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया। इससे पहले, घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। 

अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी।

व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से कॉन्टैक्ट स्थापित हो गया है।'

इसमें कहा गया है कि अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है तथा आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए अभियान जारी है। खबरों के मुताबिक इलाके में लगभग चार आतंकवादी छिपे हुए हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture