Dakshin Bharat Rashtramat

ज्योति के मोबाइल फोन और लैपटॉप खोलेंगे राज़? अब तक यह जानकारी आई सामने

पुलिस ने भ्रामक खबरों से बचने के लिए कहा है

ज्योति के मोबाइल फोन और लैपटॉप खोलेंगे राज़? अब तक यह जानकारी आई सामने
Photo: @TravelwithJo YouTube Channel

हिसार/दक्षिण भारत। हरियाणा की हिसार पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस के बारे में नई जानकारी दी है। बता दें ​कि इस संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया समूहों और यूट्यूब चैनलों पर अपुष्ट जानकारी भी साझा की जा रही है। पुलिस ने भ्रामक खबरों से बचने के लिए कहा है।

हिसार पुलिस द्वारा अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ज्योति की गिरफ्तारी 52 बीएनएस और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत हुई है। आरोप है कि वह कुछ पीआईओ के संपर्क में थी और कुछ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया था। 

पुलिस ने ज्योति से 3 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए हैं। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वह वीजा सेवा उपलब्ध करवाता है। 

पुलिस ने हरकीरत से 2 मोबाइल फोन कब्जे में लिए हैं। हालांकि उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। ज्योति और हरकीरत से बरामद मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। वहां विश्लेषण जारी है। अभी तक विश्लेषण का नतीजा हिसार पुलिस को सौंपा नहीं गया है। 

पुलिस ने बताया कि ज्योति पांच दिन के पुलिस रिमांड पर है। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्रोटोकॉल के अनुसार, कुछ केंद्रीय जांच संस्थाओं ने भी ज्योति से पूछताछ की है। 

पुलिस ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि जांच के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर बहुत-सी तथ्यहीन खबरें भी चल रही हैं। ये न सिर्फ अनुसंधान को प्रभावित करती हैं, बल्कि ऐसे मामलों में सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा को भी प्रभावित करती हैं। 

पुलिस ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर फैलीं कुछ अफवाहों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि पूरे मामले में जांच हिसार पुलिस कर रही है और आरोपी उसी की हिरासत में है। कुछ केंद्रीय जांच संस्थाएं आरोपी से समय-समय पर पूछताछ कर रही हैं, पर उनमें से किसी भी संस्था को हिरासत नहीं सौंपी गई।

About The Author: News Desk

News Desk Picture