Dakshin Bharat Rashtramat

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, 2 दर्जन से ज्यादा नक्सली ढेर

पुलिस के एक सहयोगी की मौत हो गई

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, 2 दर्जन से ज्यादा नक्सली ढेर
Photo: PixaBay

नारायणपुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 26 से ज्यादा नक्सली मारे गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में पुलिस का एक सहयोगी मारा गया तथा एक जवान घायल हो गया।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ अबूझमाड़ और इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के बीच घने जंगलों में उस समय हुई, जब चार जिलों की पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था।

गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे शर्मा ने कहा, '26 से ज्यादा नक्सली मारे गए, जिनमें से कुछ संभवतः शीर्ष नक्सली थे। कार्रवाई में एक पुलिस सहयोगी मारा गया और एक पुलिस जवान घायल हो गया।'

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

उक्त कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, 'मैं छत्तीसगढ़ पुलिस को इस बड़े ऑपरेशन की सफलता के लिए बधाई देता हूं। मैं केंद्रीय गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और विजय शर्मा को भी बधाई देता हूं।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture