Dakshin Bharat Rashtramat

एक लाख रु. का इनामी बदमाश उप्र पुलिस की कार्रवाई में ढेर

एक थाना प्रभारी बाल-बाल बच गया

एक लाख रु. का इनामी बदमाश उप्र पुलिस की कार्रवाई में ढेर
Photo: uppolice FB Page

गोंडा/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपए का इनामी बदमाश मारा गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सोनू पासी उर्फ ​​भूरे पर हत्या, डकैती, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के 53 मामलों में वांछित था। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक थाना प्रभारी बाल-बाल बच गया।

गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि उमरी बेगमगंज पुलिस को सोमवार रात इलाके में पासी की मौजूदगी की सूचना मिली थी। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और खोडारे पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे पकड़ने के लिए समन्वित अभियान चलाया।

एसपी के मुताबिक, पुलिस ने सोनौली मोहम्मदपुर बंधा के पास पासी को रोका। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया और उसे जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतक के पास से एक अवैध .32 बोर की पिस्तौल, एक 315 बोर की देसी बंदूक और कारतूस बरामद किए हैं। पासी द्वारा चलाई गई गोलियों में से एक गोली एक अधिकारी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, लेकिन वह सुरक्षित बच गया।

पिछले महीने उमरी बेगमगंज में चोरी की घटना के दौरान पासी ने कथित तौर पर एक ग्रामीण को गोली मार दी थी, जिसने विरोध करने की कोशिश की थी। तब से वह फरार चल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन पुलिस टीमों और एसओजी-निगरानी इकाई को उसे पकड़ने के लिए लगाया गया था।

इससे पहले उसके तीन साथी ब्रजेश उर्फ ​​छोटू पासी, पल्लू पासी और नानमुन्ना लोधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए थे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

जायसवाल ने पुष्टि की कि पासी गोंडा, बस्ती और पड़ोसी जिलों में शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम और गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज मामलों सहित 53 मामलों में वांछित था। एडीजी, गोरखपुर जोन द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

About The Author: News Desk

News Desk Picture