Dakshin Bharat Rashtramat

एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब इस राज्य से जासूसी के आरोप में 2 लोग पकड़े गए

आरोपी आईएसआई संचालकों के सीधे संपर्क में थे

एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब इस राज्य से जासूसी के आरोप में 2 लोग पकड़े गए
Photo: @DGPPunjabPolice X account

चंडीगढ़/दक्षिण भारत। पंजाब पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संवेदनशील सैन्य जानकारी साझा करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा, 'एक जवाबी जासूसी अभियान में, गुरदासपुर पुलिस ने संवेदनशील सैन्य जानकारी लीक करने में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के प्रयास को विफल कर दिया।'

एक्स पर एक पोस्ट में गौरव यादव ने कहा, '15 मई को विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं से संकेत मिला कि सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित गोपनीय विवरण, जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर में सैन्य गतिविधियों और प्रमुख रणनीतिक स्थानों की जानकारी शामिल थी, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ साझा करने में लगे हुए थे।'

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच से खुफिया जानकारी की पुष्टि हुई है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 3 मोबाइल फोन और 8 जिंदा कारतूस (.30 बोर) भी बरामद किए हैं।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी आईएसआई संचालकों के सीधे संपर्क में थे और उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रेषित की थीं। सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत पीएस दोरंगला में एफआईआर दर्ज की गई है। जांच जारी है, और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ी है और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के अपने कर्तव्य में अडिग है। हमारे सशस्त्र बलों की सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का दृढ़तापूर्वक और तत्काल जवाब दिया जाएगा।

About The Author: News Desk

News Desk Picture