Dakshin Bharat Rashtramat

पाकिस्तान में एक और आतंकी हमला, केपीके में 2 फौजी ढेर

घायलों में एक कैप्टन भी शामिल है

पाकिस्तान में एक और आतंकी हमला, केपीके में 2 फौजी ढेर
Photo: ISPR

पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और नागरिकों सहित छह अन्य घायल हो गए।

घायलों में एक कैप्टन भी शामिल है। आतंकवादियों ने रविवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली जिले मीर अली कस्बे में काफिले पर घात लगाकर हमला किया था।

सूत्रों के अनुसार, दो फौजी मारे गए, जबकि तीन फौजी और तीन नागरिक घायल हो गए हैं।

किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तानी फौज के मीडिया प्रकोष्ठ आईएसपीआर ने भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture