Dakshin Bharat Rashtramat

चिदंबरम की इंडि गठबंधन संबंधी टिप्पणी पर भाजपा ने कहा- 'कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है'

चिदंबरम ने इंडि गठबंधन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था ...

चिदंबरम की इंडि गठबंधन संबंधी टिप्पणी पर भाजपा ने कहा- 'कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है'
Photo: BJP FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा ने शुक्रवार को विपक्षी इंडि गठबंधन पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां तक ​​कि राहुल गांधी के 'करीबी सहयोगी' भी जानते हैं कि पार्टी का कोई भविष्य नहीं है।

चिदंबरम ने गुरुवार को इंडि गठबंधन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि उन्हें यकीन नहीं है कि विपक्षी गठबंधन अभी भी बरकरार है।

चिदंबरम की टिप्पणी पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भविष्यवाणी की है: 'भविष्य में विपक्ष एकजुट नहीं रहेगा, भाजपा एक दुर्जेय संगठन है।'

उन्होंने कहा, 'यहां तक ​​कि राहुल गांधी के करीबी सहयोगी भी जानते हैं कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है।'

बता दें कि ए​क किताब के विमोचन के अवसर पर बोलते हुए चिदंबरम ने कहा, (इंडि ब्लॉक का) भविष्य उतना उज्ज्वल नहीं है, जैसा कि मृत्युंजय सिंह यादव ने कहा है। उन्हें लगता है कि गठबंधन अभी भी बरकरार है, लेकिन मैं इस बारे में निश्चित नहीं हूं।'

राज्यसभा सांसद ने कहा, 'इसका जवाब केवल सलमान (खुर्शीद) दे सकते हैं, क्योंकि वे इंडि ब्लॉक के लिए वार्ता करने वाली टीम का हिस्सा थे। अगर गठबंधन पूरी तरह से बरकरार रहता है, तो मुझे बहुत खुशी होगी। लेकिन इससे पता चलता है कि यह कमजोर पड़ गया है।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture