Dakshin Bharat Rashtramat

एशिया की सबसे बड़ी थोक मंडी ने तुर्किये के सेबों का किया बहिष्कार

भविष्य में कोई नया ऑर्डर नहीं दिया जाएगा

एशिया की सबसे बड़ी थोक मंडी ने तुर्किये के सेबों का किया बहिष्कार
Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। फलों और सब्जियों के लिए एशिया की सबसे बड़ी थोक मंडी आजादपुर मंडी ने मौजूदा हालात का हवाला देते हुए तुर्किये से सेब का आयात बंद करने का फैसला किया है।

आजादपुर फल मंडी के चेयरमैन मीठा राम कृपलानी ने कहा, 'हमने तुर्किये से सेब के सभी नए आयात को बंद करने का फैसला किया है। हालांकि पहले से ऑर्डर किए गए खेप अभी भी आएंगे, लेकिन आगे सेब या अन्य उपज का कोई व्यापार नहीं होगा।'

कृपलानी ने कहा कि स्थिति की सावधानीपूर्वक समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है तथा भविष्य में कोई नया ऑर्डर नहीं दिया जाएगा।

कृपलानी के अनुसार, आज़ादपुर मंडी ने लंबे समय से तुर्किये सेब को प्राथमिकता दी है, जिसका आयात 2024 में 1.16 लाख टन तक पहुंच गया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत के प्रति तुर्किये के रुख में हाल की घटनाओं से निराशा हुई है।

उन्होंने कहा, 'हमने वर्षों से तुर्किये से व्यापार का समर्थन किया, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों ने हमारे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा है।'

उन्होंने कहा कि यह कदम मंडी की सोर्सिंग रणनीति में एक महत्त्वपूर्ण बदलाव है, क्योंकि वह आने वाले महीनों में सेब आयात करने के लिए वैकल्पिक आपूर्तिकर्ताओं की तलाश कर रही है।

बता दें कि दिल्लीभर के व्यापारी तुर्किये वस्तुओं के आयात और मार्केटिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली व्यापारी संघों के अनुसार, 'भारत के प्रति तुर्किये का हालिया राजनीतिक रुख अस्वीकार्य है और इससे राष्ट्रीय भावनाएं आहत हुई हैं।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture