अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो भारत जवाबी कार्रवाई करेगा: राजनाथ सिंह

भारत के हवाई हमलों से पाकिस्तान में डर का माहौल है

Photo: RajnathSinghBJP FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो भारत जवाबी कार्रवाई करेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

बता दें कि सरकार 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और उसके बाद की स्थिति पर एक सर्वदलीय बैठक आयोजित कर रही है। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शीर्ष सरकारी प्राधिकारियों और विपक्षी नेताओं ने एक पखवाड़े में दूसरी बार बैठक की है।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर, जेपी नड्डा और निर्मला सीतारमण ने सरकार का प्रतिनिधित्व किया, जबकि कांग्रेस से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, तृणमूल कांग्रेस के संदीप बंदोपाध्याय और द्रमुक के टीआर बालू बैठक में प्रमुख विपक्षी नेताओं में शामिल थे।

बीएसएफ ने पाक घुसपैठिए को मार गिराया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को 7-8 मई की रात फिरोजपुर सेक्टर में गोली मारी गई।

अधिकारियों ने बताया कि उसे अंधेरे में जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए पाया गया। उन्होंने बताया कि शव पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है।

About The Author: News Desk