Dakshin Bharat Rashtramat

कोलकाता: होटल में आग लगने से 15 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

अनुग्रह राशि की घोषणा की गई

कोलकाता: होटल में आग लगने से 15 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
Photo: PMO India X account

कोलकाता/दक्षिण भारत। मध्य कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में एक होटल में लगी भीषण आग में एक महिला और दो बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को लगी आग में 13 अन्य लोग घायल भी हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने अपने कार्यालय के एक्स अकाउंट पर कहा, 'कोलकाता में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। अपने प्रियजन को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।'

कोलकाता पुलिस के अधिकारी के अनुसार, मृतकों में 11 पुरुष शामिल हैं, जिनमें से आठ की पहचान अब तक हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

अधिकारी ने कहा, 'घटना के समय 42 कमरों में 88 मेहमान थे। मृतकों में एक लड़का, एक लड़की और एक महिला शामिल हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। हमारी फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच करेगी, जिसे चारों ओर से घेर लिया गया है।'

किफायती ऋतुराज होटल में आग लगने की खबर सबसे पहले मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे मिली।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि दस दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार सुबह आग पर काबू पा लिया गया।

राज्य मंत्री सुजीत बोस ने बताया, 'कल रात की आग में 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से आठ की पहचान हो गई है।'

इस त्रासदी के मद्देनजर, कोलकाता पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture