कांग्रेस ने पूछा- बीएसएफ जवान की सुरक्षित वापसी के लिए क्या कदम उठा रही सरकार?

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक संबंध अत्यंत तनावपूर्ण हो गए हैं

Photo: IndianNationalCongress FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र से पूछा कि वह बीएसएफ जवान की सुरक्षित वापसी के लिए क्या कदम उठा रही है, जो अनजाने में सीमा पार कर पाकिस्तान की ओर चला गया था?

बता दें कि पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ जवान को 23 अप्रैल को पंजाब के फिरोजपुर के एक खेत से गिरफ्तार किया था।

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान को पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा हिरासत में लिए जाने के छह दिन हो गए हैं। 

खेड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट में पूछा, 'उसका परिवार उत्सुकता से जवाब का इंतजार कर रहा है। सरकार उसकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठा रही है?'

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, 'यह घटना उस समय हुई जब जवान, जो सीमा के पास किसानों के एक समूह को ले जा रहा था, एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए चला गया और अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में चला गया।
 
वह फिरोजपुर सीमा पर बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात था।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि भारतीय और पाकिस्तानी सीमा बलों ने जवान की रिहाई के लिए बातचीत करने के वास्ते फ्लैग मीटिंग की, लेकिन परिवार को कोई और जानकारी नहीं मिली है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए हैं।

About The Author: News Desk