केरल: मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुई दुर्घटना, 4 लोग घायल

प्रदर्शन के अंतिम चरण के दौरान आग तेजी से फैली

प्रतीकात्मक चित्र: PixaBay

पलक्कड़ (केरल)/दक्षिण भारत। जिले में एक मंदिर के उत्सव के दौरान आतिशबाजी संबंधी दुर्घटना के दौरान चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात को कोट्टायी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेरुमकुलंगरा मंदिर में वार्षिक विशु वेला समारोह के तहत आयोजित आतिशबाजी के दौरान हुई।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के अंतिम चरण के दौरान आग तेजी से फैली। समारोह के लिए परिसर में रखे गए पटाखों और संबंधित वस्तुओं में अचानक आग लग गई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'इस झड़प में महिलाओं सहित चार लोगों को मामूली चोटें आईं। जांच चल रही है और उसके बाद ही दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।'
 
वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए शनिवार सुबह भी दुर्घटना स्थल का दौरा किया।

About The Author: News Desk