Dakshin Bharat Rashtramat

रॉबर्ट वाड्रा दूसरे दिन भी ईडी के सामने पेश हुए

वाड्रा के खिलाफ जांच एक जमीन सौदे से जुड़ी है

रॉबर्ट वाड्रा दूसरे दिन भी ईडी के सामने पेश हुए
Photo: @irobertvadra X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा साल 2008 के हरियाणा भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए।

उनके साथ उनकी पत्नी प्रियंका वाड्रा भी थीं, जो केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद हैं। रॉबर्ट वाड्रा के ईडी कार्यालय में जाने से पहले दोनों ने गले मिलकर अभिवादन किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को उनसे करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई और जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया।

वाड्रा ने ईडी की कार्रवाई को 'राजनीतिक प्रतिशोध' करार दिया था। उन्होंने कहा कि हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है और भारी मात्रा में दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 20 साल पुराने मामलों को भी बंद किया जाना चाहिए।

वाड्रा के खिलाफ जांच हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर-शिकोहपुर (अब सेक्टर 83) में एक जमीन सौदे से जुड़ी है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture