Dakshin Bharat Rashtramat

तहव्वुर राणा को लेकर आ रहा विमान दिल्ली पहुंचा

अब होगा गुनाहों का हिसाब

तहव्वुर राणा को लेकर आ रहा विमान दिल्ली पहुंचा
Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत पहुंच चुका है। भारतीय अधिकारी उसे अमेरिका से प्रत्यर्पित कर विशेष विमान से दिल्ली लेकर आए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी उसे हिरासत में लेगी। इसके बाद उस पर मुकदमा चलाया जाएगा।

राणा को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने पर अमेरिका में दोषी ठहराया गया था। अगर यह आतंकवादी भारतीय अदालतों में भी दोषी साबित होता है तो इसे सख्त सजा हो सकती है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तहव्वुर राणा को  यहां तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। उसे जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि 64 वर्षीय राणा पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक है। वह साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। उसे अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी माना जाता है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture