Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक में कांग्रेस एटीएम सरकार चला रही है: डॉ. सीएन अश्वत्थ नारायण

'चरा प्रबंधन में पूरी तरह विफल रहे हैं'

कर्नाटक में कांग्रेस एटीएम सरकार चला रही है: डॉ. सीएन अश्वत्थ नारायण
Photo: @drashwathcn X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. सीएन अश्वत्थ नारायण ने  बेंगलूरु में कचरा उपकर के संबंध में कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा, 'वे अब तक जो धन इकट्ठा कर रहे हैं, क्या इसके लिए जवाबदेह हैं?

डॉ. सीएन अश्वत्थ नारायण ने पूछा, 'क्या उनके पास ब्लैक स्पॉट या साफ़ न किए गए कचरे के संबंध में कोई मानक हैं? कई मुद्दे हैं। बेंगलूरु के लोग हर जगह कचरा देख रहे हैं।'

भाजपा विधायक ने कहा कि इतना सारा पैसा इकट्ठा करने के बाद, वे अब और ज्यादा सेस जोड़ रहे हैं। किस आधार पर? उन्हें और ज्यादा पैसा इकट्ठा करने की शक्ति किससे मिलती है? वे पहले से इकट्ठा किए गए पैसे से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।

डॉ. सीएन अश्वत्थ नारायण ने कहा, 'वे न तो शहर की सफाई कर रहे हैं, न ही कचरा इकट्ठा कर रहे हैं और न ही उसका निपटान कर रहे हैं। वे कचरा प्रबंधन में पूरी तरह विफल रहे हैं। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।'

भाजपा विधायक ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार एटीएम सरकार चला रही है। यह आरोप हम सभी पहलुओं पर लगातार लगाते रहे हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture