मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ कठोर रुख अपना रही है: अमित शाह

'नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है मोदी सरकार'

Photo: amitshahofficial FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में सीपीआई (माओवादी) के 22 सदस्यों का खात्मा कर देश को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है।

शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है और उन चरमपंथियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, जो तमाम सुविधाएं दिए जाने के बावजूद आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'आज हमारे जवानों ने 'नक्सल मुक्त भारत अभियान' की दिशा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 22 नक्सली मारे गए।'

अमित शाह ने सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए।'

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।'

About The Author: News Desk