Dakshin Bharat Rashtramat

रान्या राव मामले में सीआईडी ​​जांच वापस लेने के लिए कोई दबाव नहीं था: जी परमेश्वर

प्रवर्तन निदेशालय ने कई ठिकानों पर छापे मारे

रान्या राव मामले में सीआईडी ​​जांच वापस लेने के लिए कोई दबाव नहीं था: जी परमेश्वर
Photo: DrGParameshwara FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा कि कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव द्वारा सोने की तस्करी के मामले में सीआईडी ​​जांच वापस लेने के लिए उन पर कोई दबाव नहीं था।

कर्नाटक सरकार ने रान्या के संबंध में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (केआईए) पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा की गई चूक और कर्तव्य के प्रति लापरवाही की सीआईडी ​​जांच के अपने आदेश को, इसे सुनाने के 24 घंटे के भीतर वापस ले लिया।

मंत्री ने कहा कि चूंकि कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (डीपीएआर) ने रान्या के सौतेले पिता डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव की संभावित भूमिका की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को नियुक्त करने का आदेश दिया है, इसलिए समानांतर जांच की जरूरत नहीं है।

वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने कथित सोना तस्करी रैकेट से जुड़े धन शोधन की जांच के तहत गुरुवार को बेंगलूरु और कुछ अन्य स्थानों पर कई ठिकानों पर छापे मारे। 

सूत्रों ने बताया कि बेंगलूरु सहित कर्नाटक में कई स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture