बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) कर्नाटक की महिला विंग द्वारा हाेली के उपलक्ष्य में 'माेहे रंग दे-हाेली संग सहेली’ का विशेष आयाेजन किया गया।
आईवीएफ के सहमंत्री ललित डाकलिया ने बताया कि महिलाओं काे सांस्कृतिक सशक्तिकरण की नई पहल के अंतर्गत नृत्य एवं संगीत काे नई ऊंचाई प्रदान करने हेतु यह कार्यक्रम आयाेजित किया गया।
महिला अध्यक्षा रितु अग्रवाल ने बताया कि सूरत की नृत्यांगना रितु गुप्ता से 200 से अधिक महिलाओं ने नृत्य की बारीकियाें काे सीखा। हाेली के उपलक्ष्य में फूलाें से हाेली खेली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमाें का आयाेजन किया गया।
इस कार्यक्रम में आरपी रविशंकर, बिपिनराम अग्रवाल, नीरज बंसल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। महिला विंग की सचिव पूजा, मुख्य सलाहकार साेनू अग्रवाल, अनिता जिंदल और स्वाति गुप्ता ने व्यवस्था संभाली।
कार्यक्रम के प्रायाेजकाें का सम्मान किया गया। अंत में सचिव पूजा ने धन्यवाद दिया।