Dakshin Bharat Rashtramat

शिवगंगा: सीआईएसएफ का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया

मुख्य अतिथि अलगप्पा विश्वविद्यालय, अड्यार के कुलपति डॉ. जी रवि थे

शिवगंगा: सीआईएसएफ का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया
वरिष्ठ कमांडेंट शंकर कुमार झा ने सबका स्वागत किया

शिवगंगा/दक्षिण भारत। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का 56वां स्थापना दिवस यहां 4 रिजर्व बटालियन में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलगप्पा विश्वविद्यालय, अड्यार के कुलपति डॉ. जी रवि थे।

वरिष्ठ कमांडेंट शंकर कुमार झा ने सबका स्वागत किया। उन्होंने सीआईएसएफ के एक बहुआयामी बल के रूप में विकसित होने तथा प्रमुख औद्योगिक, आर्थिक और रणनीतिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के बारे में बताया।

इस अवसर पर सीआईएसएफ कर्मियों ने परेड प्रस्तुत की, जिसका निरीक्षण डॉ. जी. रवि ने किया। उन्होंने बल के अनुशासन और समर्पण की तारीफ की और महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भूमिका को स्वीकार किया। 

डॉ. रवि ने आर्थिक विकास में सीआईएसएफ के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बल न केवल महत्त्वपूर्ण उद्योगों की रक्षा करता है, बल्कि विमानन, मेट्रो नेटवर्क, अंतरिक्ष अनुसंधान और आपदा प्रबंधन जैसे प्रमुख क्षेत्रों के संचालन को भी सुनिश्चित करता है। 

कार्यक्रम का समापन डीसी विकास सिंह के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

About The Author: News Desk

News Desk Picture